ऊ रानीपुर(झांसी)पं दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण समिति की एक शोक सभा समिति के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र दमेले की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें प्रसिद्ध दैनिक समाचार पत्र दैनिक जागरण के प्रबंध संपादक स्व. राजेंद्र गुप्त की धर्म पत्नी एवं निदेशक यशोवर्धन,डा. हर्षवर्धन गुप्त की पूज्य माता जी श्रीमति कृष्णा गुप्ता एवं विश्व हिन्दू परिषद के जुझारू जिलाध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया दो मिनट का मौन धारण कर परम पिता परमेश्वर से आत्मा की शांति एवं दुखी परिवारों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गई शोक सभा में प्रमुख रुप से, मनीष कठिल,,सिद्धांत जैन, अमित मिश्रा, गोपाल सर्राफ, संजू परिहार, डा.देवेन्द्र पंडा,ओमप्रकाश पोद्दार, अशोक वर्मा,पंकज पहारिया,विवेक पहारिया, मनीष खरया मंटू, कैलाश बरसैया, प्रमोद सेठ, रविंद्र यादव, मिलन रठा, श्रीराम सोनी, सोहन श्रीवास, ओमप्रकाश कटारे,भोले सोनी, दौलत कुशवाहा, कैलाश श्रीवास, रवि सोनी, अवधेश लोहिया,मनीष लेखपाल,, प्रताप नापित, फूल सिंह रैकबार, आदि