header

दो जवान मोंतो से ग्राम भकोरे मे मातम पसरा*

  मऊरानीपुर( झांसी)गरीबी मुफलिसी मे दिहाड़ी मजदूरी व खेती कर अपना अपने परिवार का भरण पोषण करते थे रविवार शाम की हृदय विदारक घटना से पूरे भकोरे गांव में मातम पसरा ! झांसी खजुराहो हाईवे के बरियाबेर के पास दो बाईकों की टक्कर में मऊरानीपुर तहसील के गांव भकोरे निवासी किसान कैलाश कुमार 37 वर्ष , रविंद कुमार 31वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत ! इन युवा किसानों के आकस्मिक निधन से परिवार के भरण पोषण के साथ साथ बच्चों की परवारिश का संकट उत्पन्न हो गया है युवा किसान रवीन्द्र के ऊपर चार बच्चियों व एक बच्चे की परवारिश की जिम्मेदारी दी लेकिन अब इन मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठने से अब इनकी परवारिश कैसे होगी ? मौके पर पहुंचकर किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार व किसान सेवक शेखर राज बडौनियां ने परिजनों को ढाढस बंधाते हुए  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से 72 घंटे में अविलंब निष्पक्ष जांच करवाकर मुआवजे की मांग । मौके पर किदारी लाल, मनोज कुमार, रघुवर, दयाल , अरविंद, रूपेश, प्रदीप, महेंद्र, भूपेंद्र, सुरेश, विजय, उपेन्द्र, मुकेश, विनोद, दीपक , लालाराम, रूप सिंह , संतोष कुमार प्रधान, रामपाल प्रधान, ब्रजेश पहलवान आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.