header

ट्रेक्टर से कुचलकर किसान की मौत*

 मऊरानीपुर(झांसी) ग्राम फुटयारा यवनी की मड़ैया निवासी 2 एकड़ के किसान राजेंद्र उर्फ भोला पुत्र धर्मदास लोधी उम्र 45 वर्ष मारकुआं में ट्रेक्टर से बाजार सब्जी खरीदने गया एक 45 वर्षीय किसान के ऊपर अचानक ट्रेक्टर धड़कने से दबकर हुई मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव 

जानकारी के अनुसार ग्राम एवनी थाना लहचूरा निवासी मृतक के चचेरे भाई ने बताया की आज बुधवार को मेरा चचेरा भाई राजेन्द्र उर्फ भोले लोधी उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ग्राम फुटयारा एवनी की मढ़ईया आज बुधवार को ग्राम मारकुआं थाना गरौठा में ट्रेक्टर से बाजार में सब्जी खरीदने के लिए गया हुआ था। और ट्रैक्टर को ढलान पर खड़ा कर दिया। तभी अचानक ट्रैक्टर ढ़ड़कने से राजेंद्र के ऊपर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ गया। जिससे दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों व पुलिस की मदद से घायल किसान को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने राजेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक किसान 2 एकड़ जमीन का काश्तकार था और उसके ऊपर पत्नी सहित 2 नाबालिक बच्चों की जिम्मेदारी थी, साहूकारों का डेढ़ लाख का कर्ज भी है। पुलिस ने मृतक किसान के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया। वही इस हृदय विदारक घटना की जानकारी उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण परिहार को दी गई जिससे मौके पर परिहार पहुंचे पीड़ित परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए हर संभव मदद की बात कही और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से 72 घंटे के अंदर मृतक किसान के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग की। मौके पर संतराम नेताजी किसान सेवक शेखर राज बड़ोनिया हरिश्चंद्र मिश्र लोकेंद्र यादव प्यारे बेधड़क सियाराम दीपेंद्र मनोज कमलेश विनोद रघुवीर आदि कई ग्रामीण उपस्थित रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.