header

विधि खरे के जन्म दिवस लगाए 50 पौधेप्रगतिबिचार धारा फाउंडेशन की सरहनीय पहल







 लखनऊ सामाजिक संस्था प्रगति बिचारधारा फाउंडेशन की टीम ने  महानगर स्थित न्यू गड़ोरा चौराहे के पास किया पौधा रोपण
इस मौके पर आस पास के लोगो को भी पर्याबरण के प्रति जागरूक किया गया और इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी सौपी गयी। 

प्रगति बिचारधारा फाउंडेशन  की अध्यक्ष नेहा खरे  द्रारा लगातार पौधा रोपण किया जा रहा है संस्था की पहल पर हर शुभकार्य पर कम से कम 5 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया हुआ है इसी के चलते आज  लखनऊ महानगर न्यू गड़ोरा चौराहे के पार्क में संस्था की अध्यक्ष नेहा खरे एव नीरज खरे  की पुत्री विधि के दूसरे जन्म दिवस पर टीम मेम्बरों ने पार्क में 50 फल दार छायादार पौधे रोपे इस मौके पर पर्याबरण के प्रति गोष्ठी कर आसपास के लोगो को  हमारे जीवन मे पेड़ पौधों का महत्त्व बताया और कहा कि आने वाले यह पौधे हमको किस प्रकार  से हमारे मित्र बन जाते है इस लिए इन की देखभाल करना हम सबका फ़र्ज़ हैं अध्यक्ष नेहानीरज खरे ने बताया की संस्था के द्रारा अभी तक हजारों पौधे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लग चुके है इस दौरान आज टीम मेम्बरों ने नीम ,आम,बरगद,जामुन,अशोक आदि के पौधे लगाए  पार्क के पास रहने वाले दो लोगो को इनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी दी संस्था के इस कार्य की लोगो ने भी सराहना की
वही सामाजिक संस्था का सहयोग करने आये नन्द किशोर मौर्य आर डी रस्तोगी ने इस प्रकार की पहल की  सराहना करते हुए कहा कि कोविड काल मे हम  को भी ऑक्सीजन का महत्व पता चल चुका है हमारे जीवन मे हवा का कितना महत्व है इसके बाबजूद में बनो का कटान जारी है  अगर यही स्थिति रही तो आगामी वर्ष में परिणाम वहुत बुरे होंगे इस लिए हम सभी को पर्यावरण के मित्र बनकर अधिक से अधिक पौधा रोपण के लिए लोगो को जागरूक करना होगा

पौधा रोपण में इनका रहा सहयोग

 नंद किशोर मौर्या आर डी  रस्तोगी आर्यन विधि नीरज खरे नेहा खरे ने आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.