कांग्रेस और भाजपा छोड़ लोग सपा में शामिल हुए।
झांसी। गरौठा विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी दीप नारायण सिंह ने कहा कि राजनीति विकास का विषय है जाति धर्म में उलझने का नहीं । भाजपा के लोग जाति धर्म मे उलझा कर देश और समाज को बांटने का काम कर रहे है। राजनीति के माध्यम से किसानों मजदूरों युवाओं बेरोजगारों की तरक्की के रास्ते खोले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग बजट पर निगाहें रखे और सर्व समाज की तरक्की करने की सोचे। अखिलेश सरकार बनते ही समाज के सभी वर्ग की तरक्की होगी तभी समाज और राष्ट्र मजबूत होगा।
उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्ग और जातियों में उनकी एक हजार से अधिक बहने हैं। समाज के सभी वर्गों की बहनों की शादी करने का कार्य उन्होंने 2004 से शुरू किया। आगे आने वाले समय में भी वह अब 1000 से अधिक और बहनों की शादी करेंगे । सोमवार को दीप नारायण सिंह ने मोंठ सिकंदरा , चितगुवा, ग्यारई, घोरका , में जन संपर्क किया। चितगुवा में कांग्रेस के लाल जी गुर्जर, भाजपा के कल्लू राजपूत ओर सुनील कुशवाहा अपने सेकड़ो साथियों के साथ सपा में शामिल हुये। दीप नारायण सिंह ने सभी का स्वागत किया ओर उनके सम्मान का भरोसा दिलाया।
जनसम्पर्क में उनके साथ अतर सिंह राजपूत प्रधान सिकंदरा,मोहन सविता, नजर खान,रामबाबू कुशवाहा,भगवत राजपूत,भगवान दास कुशवाहा,लालजी गुर्जर,कल्लू राजपूत,माधव राजपूत,गोविंददास राजपूत,दिनेश राजपूत,मुलालम सिंह राजपूत,रविन्द्र राजपूत प्रधान,कृष्ण गोपाल पांचाल,घनश्याम प्रजापति,बीटू राजा गुर्जर,सीताराम कुशवाहा, पप्पा कुशवाहा,उमाशंकर राजपूत,सुरेंद्र गुर्जर,रामेंद्र गुर्जर,प्रभु कुशवाहा,रमेश बरार,रघुबीर कुशवाहा,जसवंत अहरिवार राजकुमार अहिरवार,राजेन्द्र खरे,संजीव खरे,रविन्द्र कुशवाहा, मलखान सिंह पाल,रमेश कुशवाहा, हरिशरण कुशवाहा बाबई, बलबीर पाल,पंचम कुशवाहा,राहुल कुशवाहा,जगदीश कुशवाहा प्रधान,लोकेंद्र श्रीवास,परमाई कुशवाहा,जंडेल सिंह,लल्लूराम चौधरी जयदीप गुप्ता,श्रीपत राजपूत