झांसी। आज बहुजन समाज पार्टी के मऊरानीपुर से अधिकृत प्रत्याशी रोहित रतन ने पार्टी के समर्थकों और पदाधिकारियों समेत अन्य प्रत्याशियों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। करीब 12:00 बजे वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ झांसी के कचहरी चौराहा पर पहुंचे। उनके साथ गरौठा विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी वीर सिंह गुर्जर, झांसी सदर से बसपा प्रत्याशी कैलाश साहू और बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू राजगढ़ ने कचहरी चौराहा पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उनके साथ मौजूद सैकड़ों समर्थकों ने बसपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए हुंकार भरी।
कुछ ही देर बाद करीब 12:30 बजे रोहित रतन अन्य बसपा प्रत्याशियों के साथ झांसी कलेक्ट्रेट के गेट नंबर 2 से दाखिल होकर अंदर पहुंचे, और अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ बहुजन समाज पार्टी के अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। साथ में अलग-अलग गांव से उनका नामांकन दाखिल कराने के लिए पहुंचे समर्थकों ने भी वहां पहुंचकर उनका नामांकन दाखिल कराया।