*अग्रसेन महाविधालय में मेघा टीकाकरण कैम्प 27 को* मऊरानीपुर(झांसी) अग्रसेन डिग्री महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नंदनी दुबे ने छेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के आदेश के तहत जारी प्रेस नोट मे बताया कि कोविड़ 19 के प्रसार के कारण स्वास्थ विभाग के द्वारा 18 बर्ष से कम उम्र के विधार्थियो के वेक्सिनेशन लगवाने के लिए महाविद्यालय परिसर में 27 फ़रवरी 22 को मेघा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे अग्रसेन महाविद्यालय के अलावा विद्यालय परिसर मै ही मऊरानीपुर के रामधाम महाविद्यालय, गणेशी बाई सोनी विज्ञान महाविद्यालय,संत शिरोमणि कबीर साहेब महाविद्यालय बम्होरी सुहागी रानीपुर,गिरिराज एम् वी महाविद्यालय रोरा, मोती महिला महाविधालय मऊरानीपुर के कुल 593 विधार्थियो का टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित हुआ है।सभी सम्बन्धित महाविधालय अपने अपने विद्यालय के छात्रों का वैक्सीन करवाना तय करे।टीकाकरण हेतु आधार कार्ड सभी छात्र अवश्य लाये।साथ ही मास्क लगाकर आए।
मेघा टीकाकरण 27 को डा नंदनी दुबे
0
जनवरी 24, 2022
Tags