गुरसरांय पुस्तक वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक मनोहर राव नेवालकर ,विशिष्ट अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जगमोहन समेले,समिति के कोषाध्यक्ष सतीश चौरसिया, सदस्य सुशील स्वामी आदि उपस्थित रहे।
मिड डे मील प्रभारी संजय दोन्दे रिया, एवं कैलाश प्रकाश गुप्ता ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों ने शासन के द्वारा निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि बच्चे आगे बढ़े ।उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के लोग ही सारे विश्व में आज ध्वजा पताका फहराये हुए हैं ।शासन की जो निशुल्क योजनाएं हैं विद्यालय उनका पूरी तरीके से छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी ने किया ।
अंत में बालिका विभाग के प्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता संतोष वर्मा सुनील व्यास आदि उपस्थित रहे।