मऊरानीपुर(झांसी) कोतवाली क्षेत्र के तहत आने वाली शिवगंज चौकी की नई चौकी प्रभारी संजना सिंह आते ही जिस तरह दे दनादन काम शुरू किया है उससे खासी सुर्खियों में है अपराधियो में दहशत का पर्याय और अपराध पर रोकथाम के लिए जबसे कार्यभार संभाला क्षेत्र में रोजाना गस्त कर रही है खास तौर से जुआ सट्टा शराब कबाब और शबाब के लिए बदनाम कांशीराम कॉलोनी में लगातार गश्त कर रही है जरा भी संदेह होने पर आने जाने वालो से पूछताछ करती नजर आ रही हैं। चौकी क्षेत्र के कोचिंग सेंटरों पर जाकर छात्र छात्राओं से पूछताछ की तथा महिलाओं के बीच में बैठकर सभी को अपना स्वयं का नंबर देकर कोई भी क्षेत्र में समस्या होने के लिए सीधे संपर्क करें सुबह से लेकर देर रात तक बैठने वाली चौकी इंचार्ज के आते ही क्षेत्र में शांति का माहौल व्याप्त है उनका कहना है कि यदि क्षेत्र में कहीं भी जुआ सट्टा शराब की बिक्री की जा रही हो तो मुझसे सीधे संपर्क करें नाम और नंबर गुप्त रखा जाएगा अपराधी की जगह जेल में है चौकी पर किसी भी तरह की दलाली बर्दाश्त नही की जाएगी पीड़ित को हर संभव मदद मिलेगी महिलाओं से उन्होंने कहा निर्भीक निडर होकर रहे । लेडी सिंघम के रूप में चर्चित हो रही संजना सिंह का कहना है कि जिसे भी जो समस्या हो वह सीधे आकर मिले बिचोलियों की जरूरत नहीं है।वह हर वक्त पीड़ितो सहित परेशान महिलाओं की सहायता के लिए उपलब्ध है।बताते चलें कि इस चौकी की स्थापना अंग्रेजी हुकूमत 1939 में हुई थी तब से अब तक पुरुष चौकी प्रभारी ही इस चौकी मे तैनात हुए।पूरे 82 साल बाद पहली बार इस चौकी की कमान महिला प्रभारी को मिली है।अपने पद व दायित्व के अलावा लगातार मेहनत से वह यह साबित करने में जुटी है कि महिला प्रभारी भी बहुत कुछ साबित कर सकती है।गश्त के लिए अलग जीप में स्टाफ के साथ लीक से अलग हटकर काम कर रही संजना सिंह चौकी छेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।इनका साफ कहना है कि अब तक चौकी छेत्र मे जो होता आया है वह अब किसी भी कीमत पर नहीं होगा।इनकी कार्यशैली से गलत काम करने वालो के लिए वह सिर दर्द बन गई है।
सुर्खियों में है शिवगंज चौकी प्रभारी संजना सिंह
0
नवंबर 01, 2021
Tags