इस मौके पर अध्यक्षता नवीन बर्मा सचिब ने की वही विशिष्ट अतिथि डॉ गायत्री सिंह प्राचार्य आरमापुर पी जी कॉलेज। विशिष्ट अतिथि मनोज सचान निर्देशक ग्लोवल मेगा मार्ट इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने वीरांगना के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर उनके द्रारा किये गए बलिदान पर चर्चा की ओर कहा कि लक्ष्मी बाई ने अपने जीवित झाँसी को आज़ाद रखा और अंगेजो से लोहा लिया जिससे उनकी पहचान पूरे विश्व मे बनी हुई है
कार्यकम में आर वी एस चौहान ,देवेंद्र सिंह एस .के, मिश्र आकाश कुमार , हरेंद्र कुमार,अभिषेक मारवाड़ी,रोहित ठाकुर,प्रदीप नामदेव, देवेन्द जाटव,मोहन यादव आदि उपस्थित रहे
रिपोर्ट सोम मिश्रा