आज भाजपा कार्यालय गुरसरायें झांसी में आत्मनिर्भर भारत विषय पर जिला प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई जी ने प्रकोष्ठ,विभाग तथा प्रकल्प की परिचयात्मक बैठक ली,जिसमें अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत रहे,
महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पण के बाद आत्मनिर्भर भारत पर परिचर्चा में प्रभारी जी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं बतायीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व मे आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो रहा है उन्होंने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री की दृणशक्ति के कारण ही इतनी बड़ी आपदा से देश निकल सका ,आज देश में 75 प्रतिशत से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है,केंद्र तथा प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए जो किया वो पिछली सरकारों ने नहीं किया तथा प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयासों से देश में नए उद्योग इस्थापित हो रहे हैं जिससे कई वस्तुएं जो पहले विदेशों पर निर्भर होते थे आज देश में ही बन रही है,
जिलाध्यक्ष जी ने कहा कि प्रधन्मन्त्री और योगी जी के नेतृत्व मैं आज देश तरक्की कर रहा है तथा योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में आज विकास,सुरक्षा तथा सुशाशन की धारा बह रही है,मोदी जी ने किसान सम्मान निधि तथा योगी जी ने समर्थन मूल्य बढाकर किसानों का मान बढाया है.
इस अवसर पर संचालन महामंत्री बद्री प्रसाद त्रिपाठी ने किया तथा इस बैठक में जिनेन्द्र जैन,जिलामीडिया प्रभारी सहजेंद्र सिंह बघेल,रामजी परिहार,चिकित्सा प्रकोष्ठ सयोंजक डॉ बी डी आर्य ,सत्येंद्र खरे,मण्डल अध्यक्ष अरुण नायक,पंचायत प्रकोष्ठ सयोंजक प्रतिपाल सिंह झाँकरी,अनुपम पस्तोर आदि उपस्थित रहे
रिपोर्ट सोम मिश्रा