टहरौली ( झांसी ) महात्मा गॉंधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा टहरौली द्वारा भव्य कृष्ण लीला एवं आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी राजकुमार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित कुमार जैन प्रधान टहरौली एवं एसआई अमर सिंह ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु स्मृति के गीतों सहित इस मौके पर ब्रह्माकुमारी बहनों सहित अच्छे लाल साहू, रविंद्र सोनी, अशोक सोनी, आशीष उपाध्याय, अशोक कुशवाहा एवं आये हुए समस्त अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
अतिथियों का स्वागत परमपिता के प्रिय जनों का स्वागत बारंबार हे, बहनो द्वारा नृत्य कर किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छोटे छोटे बाल कलाकारों के द्वारा सोलह कला संपूर्ण श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं का दिव्य दर्शन कराया गया। उपजिलाधिकारी राजकुमार ने कार्यक्रम बाल कलाकारों एवं ब्रह्माकुमारी बहनों की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को अपने जीवन यापन के कार्य करते हुए एक कदम आध्यात्मिकता की ओर अवश्य बढ़ाये। अपने आस पास की स्वछता पर विशेष ध्यान दें। अमित कुमार जैन प्रधान ने भी कहा की जैसे इन बहनों ने अपना जीवन ईश्वरीय कार्य में समर्पित किया है हम भी अपना जीवन बदले और अपने कर्मो को श्रेष्ठ बनाये।
मऊरानीपुर केंद्र प्रभारी बी ० के ० चित्रा बहन ने बताया इस कृष्ण लीला का मुख्य उद्देश्य है हम सभी अपने जीवन को श्री कृष्ण की तरह सुंदर श्रेष्ठ बनाये। ये भारत तभी स्वछ होगा जब हम इर्ष्या द्वेष घृणा को त्याग अपने तन और मन को स्वछ बनाये। तभी गांधी और शास्त्री का सपना पूरा होगा।
जिज्ञासुओं ने बड़े ही आनंद के साथ मंत्र मुग्ध होकर इस कार्यक्रम का लाभ लिया। अन्त में आरती कर टहरौली केंद्र प्रभारी बी ० के ० पूजा दीदी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया और प्रसाद वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में बी ० के० कविता दीदी, बी ० के ० कल्याणी, बी ० के ० दीक्षा, भारती, मुनिक्षा, बाल कलाकार गौरी, परी, आराध्या, कृपा , वैश्नवी, डॉली, सीताराम, मुन्ना भाई, भज्जु भाई,डॉक्टर्स, राजेंद्र भाई, भूपेंद्र भाई, सुल्टू भाई, देवेंद्र गुप्ता, रविभाई, रामस्वरूप पटेल, ब्रजलता, रामकुंवर्, रेशमा, राशि, सीमा, गोमती, मानकुंवर, धनकुंवर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- आशीष उपाध्याय