कार्यक्रम में प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए आदर्शो पर चलने की बात कही।
संचालन जितेंद्र पटेल ने किया।
इस मौके पर प्रबंधक मनोहर राव नेवालकर, प्रवक्ता संतोष वर्मा, क्रीड़ाध्यक्ष जगमोहन समेले, बालिका विभाग के प्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा ,बशीर खान, जनक सिंह यादव, लाखन सिंह यादव,रसिक शिरोमणि शर्मा, अजय सिन्हा, कैलाश प्रकाश गुप्ता, अर्चना मोदी, सुनील व्यास, सरजू शरण पाठक ,अलख शर्मा, दुर्गा प्रसाद,पुष्पेंद्र वर्मा कुलदीप कोदवलकर ,प्रवीण सिरोही,शिवम गिरी आदि ,उपस्थित रहे।
इसी क्रम में बुंदेलखंड समाज सेवा मंडल के तत्वावधान में महर्षि वाल्मीकि एवं सरदार पटेल जी की जयंती पर आयोजित ऑनलाइन संगोष्ठी की अध्यक्षता कमेटी जिलाध्यक्ष गोविंद अड़जरिया ने की । जिसमे मुख्य अतिथि दिल्ली दूरदर्शन केन्द्र से रमेशचन्द्र जैन रहे। संगोष्ठी में युवाओं ने बाल्मीकि जी की रामायण तथा उनके अन्य ग्रन्थों पर चर्चा करते हुए लौह पुरुष सरदार पटेल जी के भारत एकीकरण में योगदान को याद किया गया।
मुख्य वक्ताओं में सौरभ जैन, सचिन यादव पठा,सौरभ तिवारी,मृत्युंजय तिवारी,विवेक बुंदेला,रामजी यादव,निशु अग्रवाल ,सूर्य प्रताप सिंह,अजय नामदेव, रोहित साहू,सनी नायक आदि शामिल रहे।