header

तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने चार को रौंदा

तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने चार को रौंदा
रिपोर्ट,कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। कस्बा गरौठा के ककरबई रोड पर पेट्रोलपंप के आगे आज दिनांक 27 अक्टूबर 2021 समय लगभग 12:00 बजे दोपहर को एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से चार युवक घायल हो गए घायलों के परिजनों ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की प्रताप पुत्र खेमचंद नीरज पुत्र मुकेश राजा पुत्र देशराज विशाल पुत्र सोनू निवासी गांधीनगर गरौठा मोटरसाइकिल से जा रहे थे।
तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर चालक सौरभ कुशवाहा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे चार लोग घायल हो गए। घायलों के परिजनों ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। वही गंभीर रूप से घायल चारों युवकों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा ले जाया गया जहां पर एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए। एंबुलेंस द्वारा उपचार हेतु चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय झांसी भेज दिया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.