गुरसराय,श्री कल्याण नेत्र सेवा समिति एवं हजारेश्वर नेत्र सेवा समिति के सयुंक्त तत्वाधान में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के नेत्र विशेषज्ञ डाo राकेश गर्ग, डाoआशीष गुप्ता , डाo रामप्रसाद पाण्डेय,डाo शिवेंद्र मिश्रा डाoविनोद पाल द्वारा 456 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमे 84 मरीजों की आँखों में मोतियाबिंद पाया गया इनमे से 54मरीजों को आज चिकित्सालय की बस द्वारा निःशुल्क आपरेशन के लिए सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के परामर्शदाता रामस्वरूप के साथ भेजा गया, शेष 29 मरीजों को अगले शिविर के मरीजों के साथ भेजा जायेगा शिविर में डाo उमाकांत सोनी ने निःशुल्क ब्लडप्रेशर की जाँच की , जगदीश मोर, भगवतनारायण मोर, सुरेश नगरिया, नितिन नगरिया,चंद्रप्रकाश चौरसिया घनश्याम सेन, भइयन सोनी, विजय कुशवाहा, गौरीशंकर तिवारी, एवं शिवम नगरिया का व्यवस्था बनाने में विशेष सहयोग रहा, कार्यक्रम के अंत में जगदीश मोर ने सभी का आभार व्यक्त किया |
अगला निशुल्क नेत्र शिविर 10 अक्टूबर 2021 को लगेगा
रिपोर्ट सोम मिश्रा