शककरवई-झांसी ककरवई पुलिस ने दसलीटर अवैध कच्ची शराब के साथ कबूतरा जाति की महिला को गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ककरवई थाने से उपनिरीक्षक राजेंद्रकुमार रावत सिपाही राजू पाल महिला सिपाही कुसुम मौर्या के साथ उच्चाधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अबैध शराब रोको अभियान के चलते कसवा भ्रमण पर निकले तभी थाने के पीछे छेछ नदी पर बने रिपटे पर एक महिला हाथ में 10 लीटर की कुपिया लिए दिखी, पुलिस टीम ने जव कुपिया खोलकर देखा तो उसमें से कच्ची शराब जैसी तीक्ष्ण गंध आ रही थी। पुलिस टीम ने महिला को थाने में लाकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम आरती कबूतरा पत्नी राजाराम निवासी मलकाई डेरा ककरवई बताया, वह कुपिया में रखी कच्ची शराब को कसवा में बेचने के लिए ले जा रही थी प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार यादव ने आवश्यक धाराओं में आरती का चालान कर दिया है।