चोरी की बाईक सहित युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
गरौठा झांसी।। 27 सितंबर 2021 को मऊरानीपुर मार्ग पर ग्राम चतुरताई के यात्री प्रतीक्षालय के पास रात्रि लगभग 8:00 बजे गरौठा कोतवाली एसआई मुकेश कुमार एसआई आशुतोष पटेल द्वारा संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग की जा रही थी। उसी समय मऊरानीपुर की तरफ से तेज गति से आ रही बाईक को पुलिस ने रोका पुलिस के रोकने पर बाईक चालक ने अपनी बाईक की स्पीड बढ़ा दी मौके पर मौजूद पुलिस स्टाफ ने पीछा कर उक्त युवक को बाईक सहित पकड़ लिया पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम मुलायम पुत्र हरप्रसाद निवासी ग्राम इटायल थाना लहचूरा बताया वहीं पकड़े गए युवक के पास से चोरी की बाईक हुई। पकड़े गए युवक को पुलिस कोतवाली गरौठा ले आई जहां पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए धारा 411,413 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर पकड़े गए युवक को जेल भेज दिया।