header

नवागंतुक थानाध्यक्ष संजय कुमार शुक्ला ने पदभार ग्रहण करते हुए पत्रकार वार्ता में कहा

नवागंतुक थानाध्यक्ष संजय कुमार शुक्ला ने पदभार ग्रहण करते हुए पत्रकार वार्ता में कहा

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। नवागंतुक थानाध्यक्ष संजय कुमार शुक्ला ने पदभार ग्रहण करते हुए पत्रकार वार्ता में बताया है कि शासन की मंशानुसार कार्य किया जाएगा वहीं उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति किसी दलाल के माध्यम से हमारे पास ना आए पीड़ित व्यक्ति सीधा हमारे कार्यालय आकर बेखौफ होकर हमसे स्वयं बात कर सकता है अगर किसी दलाल के माध्यम से हमारे पास आते हैं तो उस व्यक्ति की बात को प्राथमिकता से नहीं सुना जाएगा। वहीं अवैध खनन को लेकर कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा राजस्व विभाग के अधिकारियों से मिलकर क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाएगी।वहीं उन्होंने कहा कि अपराधी अपराधी होता है अपराधी की कोई जाति नहीं होती है अपराधी कोई जाति विशेष देखकर अपराध नहीं करता है अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए हम और हमारी टीम पूरी तरह से हमेशा तैयार है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.