कटेरा (झाँसी) गांव यारा में अपने खेत पर काम रही महिला पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार थाना कटेरा क्षेत्र अंतर्गत गांव यारा में पार्वती (45) पत्नी रघुवीर यादव बीती शाम अपने खेत पर काम कर रही थी। उसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई, लेकिन महिला ने खेत में अपना काम जारी रखा, यही चूक उनकी जिंदगी के लिए घातक बन गई। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।
मौत के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया और भी कई जगहों पर लोग खेत में काम कर रहे मौत की खबर मिलते ही अचानक आनन-फानन में सभी लोगों ने अपने काम छोड़ कर अपने घर की ओर भाग निकले है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव व पुलिस प्रशासन ने मौका मुआयना कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। स्थानीय लोग बताते हैं कि वज्रपात होने के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉ लाखन सिंह यादव ने भी मौके पर जाकर परिवार को सांत्वना दी। आर्थिक सहायता दिलाए जाने का भरोसा दिलाया।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Om shanti
जवाब देंहटाएं