मऊरानीपुर (झांसी)। झांसी के मऊरानीपुर क्षेत्र के गांव रोनी में शराबियों का आतंक चरम पर है। बीते दिन एक दुकानदार की दुकान पर पहुँचकर न सिर्फ शराबियों ने तांडव किया बल्कि दुकानदार के साथ गाली गलौच और मारपीट भी कर दी।
इस पूरे मामले में पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी रामभरोसे पुत्र श्री खचोरे नि० ग्राम रोनी थाना मऊरानीपुर जिला झांसी का रहने वाला है। एवं प्रार्थी अपने मकान के बाहरी कमरे में किराने पसरट की दुकान किये हुये है। कि कल दिनांक 5.6.2015 को समय करीब 8 बजे रात्री बगांव का ही गनेश तनय किशोरी अहिरवार शराब पीकर मेरी दुकान पर आया एवं मुझे गाली गलोच करने लगा।
मैने गाली देने से मना किया तो उक्त गनेश तथा मुकेश पुत्र फूलचन्द्र अहिरवार व प्रकाश पुत्र गनेश अहिरवार नि० ग्राम रौनी आये तथा मुझे गाली गलोच कर लात घूंसों व लाठी से मारने पीटने लगे जब मेरी पत्नि फुलिया बीच बचाव करने आयी तो उक्त लोगों ने मेरी पत्नि फुलिया को भी लात घूंसों व लाठी से मारा पीटा जब प्रार्थी किसी तरह इनसे बचकर मकान में गया एवं किवाडे लगा लिये तो यह लोग मुझ प्रार्थी को धमकी देने लगे साले जान से मार दूंगा.
इस पूरे मामले में मऊरानीपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 के मामला पंजीकृत कर लिया है।