header

बिजली समस्या को लेकर किसान कांग्रेस लगाई महापंचयात

झाँसी- उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज जनपद झांसी के थाना लहचूरा अंतर्गत गांव सिजारी खुर्द में विद्युत समस्या को लेकर विशाल किसान पंचायत की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया 24 घंटे के अंदर विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो बिजली विभाग का घेराव किया जाएगा।
पंचायत में विद्युत विभाग के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी की जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।पंचायत में किसानों ने बताया विद्युत विभाग की तानाशाही दबंगई गुंडई के चलते यह गांव सिजारी खुर्द15 दिन से अंधेरे में जीवन यापन कर रहा है 3500 की आबादी वाला यह गांव जहां पर ट्रांसफार्मर की 100 केवीए की क्षमता है जो लोड नहीं ले पा रहा है रोज फूंक रहा है यहां की समस्या विकराल है कई बार इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंग रही इस उमस भरी गर्मी में किसानों को बिजली ना मिलना सरकार का विद्युत विभाग का एक क्रूर मजाक है आज किसानों का धैर्य जवाब दे गया गांव में किसान पंचायत बुलाकर आंदोलन की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया किसानों ने पंचायत में अन्य समस्याओं को लेकर भी मोर्चा खोला जिसमें गांव में गौशाला ना होने से फसलों को बचाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है सम्मान निधि नहीं मिल रही किसानों को पेंशन नहीं मिल रही सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा किसानों ने बताया तहसील के चक्कर लगा लगा कर थक गए पंचायत की अध्यक्षता  कुंवर रक्षपाल सिंह  बुंदेला ने किया अध्यक्षता करते हुए बुंदेला जी ने बताया किसानों की समस्याओं को सरकार से कोई लेना देना नहीं है किसान जिए या मरे अपने भाग्य से 15 दिन से हमारा गांव अंधेरे में है कई बार शिकायत की गई लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद ना तो ट्रांसफार्मर बदला गया ना गांव में लाइट आई।
किसान विजय प्रताप सिंह ने बताया बिधुत विभाग खून के आंसू रुला रही है गांव में लोग बीमार हो रहे हैं कई बार शिकायत करने के बावजूद आज तक 15 दिन बीत जाने के बाद आज तक लाइट नहीं आई। किसान प्रेम नारायण लंबरदार ने बताया असमय बारिश होने से खरीफ की फसल चौपट हो गई सरकार तत्काल सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दें किसान रामसेवक अहिरवार ने बताया कमरतोड़ महंगाई के चलते घर का खर्च चलाना मुश्किल है बच्चों की पढ़ाई करा पाना मुश्किल है सरकार महंगाई कम करें डीजल की बढ़ती कीमतों ने खेती की लागत बढ़ा दी है गैस के बढ़ते दामों ने रसोईघर का झूला बुझा दिया है।
उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जहां एक और कह रहे हैं कि हम बुंदेलखंड को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर जनपद झांसी के ग्रामीण अंचलों में विद्युत गायब है इसी कड़ी में सिजारी खुर्द में 15 दिन से लाइट नहीं है पूरा गांव अंधेरे में अगर 24 घंटे में विद्युत ट्रांसफार्मर बदलकर विद्युत सुचारु रुप से चालू नहीं की जाती तो किसान कांग्रेस विद्युत विभाग का घेराव करेगी।
पंचायत का संचालन कृष्णकांत राजपूत ने किया पंचायत में ठा. करण सिंह, कृष्णकांत राजपूत, प्रेम नारायण लंबरदार, जयप्रकाश, हरिओम राजपूत, महीपत सिंह राजपूत, कुंवर राघवेंद्र सिंह, सूरी अहिरवार, ओमप्रकाश राजपूत, कुंवर हरवेंद सिंह बुंदेला, चंदन सिंह राजपूत, हरिदास अहिरवार, इंद्रपाल अहिरवार, गोटीराम, श्रीपत अहिरवार, राजबहादुर अहिरवार, अमर सिंह, मुन्ना आर्य, टीकाराम अहिरवार, रामराजा राजपूत, लक्ष्मी लल्ला, प्रदीप बाबा, भगवान दास प्रजापति, ज्ञान पांचाल, शेख मोहम्मद, भगवत अहिरवार, जयपाल सिंह राजपूत, प्रभुदयाल, भलली अहिरवार, बिलई मास्टर, विनोद अहिरवार, हल्कूटे खंगार, पप्पू अहिरवार, रज्जी अहिरवार, भगवानदास, शंकर अहिरवार, सुरेश बरार, नेपाल राजपूत, रामसेवक अहिरवार, रविंद्र अहिरवार, बृजमोहन अहिरवार, चिंतामन प्रजापति, सटोले अहिरवार, जुगल, लल्ला, शंभूदयाल, फूलचंद अहिरवार, हल्कू खान, प्रकाश अहिरवार, प्रमोद राजपूत, कल्लू अहिरवार, कमलापत अहिरवार, रामदास बरार, बबलू अहिरवार, जुल्मी बरार, उत्तम राजपूत, दीपचंद अहिरवार, गजराज सिंह राजपूत, श्री प्रकाश प्रजापति, प्रेमनारायण अहिरवार, मानवेंद्र राजा राजपूत, मूलचंद अहिरवार, चंदन खंगार, मनोहर पूर्व प्रधान, सियाराम, परमसुख अहिरवार, प्यारेलाल बेधड़क, बैजनाथ पांचाल, गजेंद्र सिंह यादव सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.