header

जन साहस संस्था ने बांटीं जरूरतमंदों को राहत सामग्री

टहरौली ( झांसी ) राष्ट्रीय गरिमा अभियान जन साहस संस्था द्वारा गरीब एवं शोषितों को राशन  सामग्री वितरण की गई। जिसमे सामाजिक संस्था के जिला समन्वयक मुकेश कुमार द्वारा जानकारी देते  हुए बताया गया कि कोरोना महामारी के चलते जिले भर मे बल्मीकि समाज के कुछ गरीव परिवार  गरीबी के दौर से गुजर रहे हैं  उन परिवारो का चिन्हीकरण कर स्थिती को देखते हुऐ  राष्ट्रीय गरिमा अभियान जन साहस संस्था द्वारा आज  राशन सामग्री वितरण कार्य शुरू किया गया है।  इस मौके पर जिला समन्वयक मुकेश कुमार के अलावा अर्चना, सूरज कुमार, जगदीश कनौजिया, उर्मिला आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- आशीष उपाध्याय
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.