ललितपुर। (प्रद्युम्न तिवारी 8299868874) भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पंडित नीति संज्ञा के प्रथम जनपद आगमन पर ललितपुर में झालर घाट से स्वागत सम्मान किया गया जगह-जगह फूल मालाओं से कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया तालबेहट ,बासी ,टोल बा मंत्री मनोहर लाल पेट्रोल पंप पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया उसके बाद पूरे नगर में स्वागत कार्यक्रम एवं उसके बाद पार्टी कार्यालय पर सम्मान समारोह हाईवे स्थित जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीतेश संज्ञा, का फूलमालाओं से लाद कर सम्मान किया गया ।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन चूना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सभी मोर्चाओं का महत्वपूर्ण स्थान है और मेरा मानना है कि दो हजार बाईस का बिधानसभा का चुनाव के मोर्चा को हमारे मोर्चा के कार्यकर्ता मिल कर जीतेंगे।उन्होंने सभी मोर्चाओं के अध्यक्षों को अपने दायित्वों के निर्वहन को भलीभांति निभाने व सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की अपील की ।
बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौवे ने इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी में मोर्चाओं के महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन चूना ने की और संचालन जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास ने किया ।ज्ञातव्य हो कि इसके पूर्व आज लखनऊ से आने पर झररघाट पर अनुसुचित मोर्चा के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह रजक,और युवा मोर्चा अध्यक्ष नीतेश संज्ञा का स्वागत किया गया ।
इसके बाद इनका काफिला तालबेहट ,बांसी होता हुआ तुबन मन्दिर पहुंचा वहां से जिला कार्यालय पहुंचा ।इस काफिले का रास्ते.भर स्वागत हुआ।अन्त में जिला कार्यालय मे यह सभा में बदल गया।इस अवसर पर पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरिओम निरंजन, महामंत्री महेश भैया, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रबाल,जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु,सहकारी बैंक उपाध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा, डा दीपक चौवे,संदीप बुन्देला, ,दिनेश गोस्वामी एड,सम्राट बनाफर, राहुल साहू खिरिया, गजेंद्र प्रताप सिंह लोधी,राहुल साहू,अरविंद गुरसौरा, अभिमन्यू लोधी,विजय कुआंतला,बाबी बबेले,देवेंद्र बरौदिया, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अजय राजपूत, गोल्डी झा, राजकुमार साहू, ध्रुव राजा अंशुल चंदेल,आदि सम्मिलित रहे।