कोंच में चन्दकुआ पर अज्ञात कारणों से चलते जिओ स्टोर में आग लग गयी। जिससे जिओ स्टोर में रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई। आग लगने से जिओ स्टोर में लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है। चन्दकुआ पर जिओ स्टोर के गौरव अग्रवाल ने आग की घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी थी। जिस पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। दलकल टीम ने बताया कि इनके यहां इन्वर्टर, बड़ी बैटरी, स्टेबलाइजर, एलसीडी सिम कार्ड जल गए हैं। कुल कितने रुपये का नुकसान हुआ है, इसका आंकलन टेक्नीकल टीम करेगी।
चन्दकुआ पर जिओ स्टोर में लगी आग
0
अगस्त 28, 2021
Tags