कटेरा (झाँसी) जनपद के कटेरा क्षेत्र में फिर करीब 30 घंटे से बिजली गुल है। जिसके कारण लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। वहीं बिजली नहीं रहने के कारण जलापूर्ति भी बाधित है।
विदित हो कि सोमवार को करीब 3 बजे आई बारिश के बाद बिजली गुल हो गई है। जो शाम रात्री 9 बजे तक नहीं आई।
इस संबंध में विभागीय कर्मियों से संपर्क करने से पता चला कि रानीपुर के बीच 33000 लाइन में फॉल्ट आ गई है,जिसके कारण बिजली ठप है। विभाग के कर्मियों द्वारा उक्त फॉल्ट को ठीक करने की कोशिश की जा रही है। जैसे ही फॉल्ट ठीक होगी बिजली सेवा बहाल हो जाएगी।
वहीं कटेरा वासियों का कहना कि बिजली विभाग के कर्मचारी फाल्ट सुधारने के नाम पर खाना पूर्ति कर रहे।
बिजली गुल हो जाने से उमस भरी गर्मी और मच्छरों के प्रकोप से आम लोगों की ¨जदगी त्रस्त हो गई है। बिजली न होने के कारण लोगों के विद्युत चालित उपकरण घरों में शोभा की वस्तु बन गई है।
Bijli nahi aane se pubg balo ko Kaphi dikkato ka samna karna pad raha hai
जवाब देंहटाएंBill pura denge liken bijli 8 ghante onli
जवाब देंहटाएं