मुम्बई। अपने विवाद को लेकर अब तक की सबसे चर्चित फिल्म पद्मावती को लेकर एक बार फिर विवाद गहरा गया है। करणीसेना ने एक बार फिर फिल्म पद्मावती को लेकर सरकार और BJP को सबक सिखाने की धमकी दी है। वहीं दूसरी तरफ सेंसर बोर्ड पर आरोप लगाते हुए करणी सेना ने सेंसर चीफ प्रसून जोशी को हटा देने की बात कही है , जबकि दूसरी तरफ करणी सेना ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के जेल से बाहर आने को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं।
इस दौरान करणी सेना ने फिल्म पद्मावती को लेकर हुये फंड पर भी सवाल खड़े किए हैं । करणी सेना का कहना है कि पद्मावती की फंडिंग नोटबंदी के दौर में हुई है । जब किसी के पास पैसे नहीं थे तो पद्मावती फिल्म बनाने के लिए करोड़ों रुपए कहां से आए। इस की भी जांच करानी चाहिए। आपको बता दें कि करणी सेना पहले ही कह चुकी है कि जौहर प्रथा इसलिए शुरू की गई थी , ताकि माता पद्मावती के मृत शरीर को खिलजी हाथ भी नहीं लगा सके।