झाँसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में दबंगों ने एक किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक झांसी के मोठ कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर रात सेमरी निवासी 50 वर्षीय हरि माधव पुत्र सियाशरण की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हरी माधव अपने गांव से लुधियाई जा रहा था । इसी दौरान रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे कुछ बदमाशों ने हरी माधव को रोक लिया । इसके बाद बदमाशों ने हरी माधव पर हमला बोल दिया । जब हरि माधव ने इसका विरोध किया तो उक्त बदमाशों ने हरीमाधव पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
यदि सूत्रों पर विश्वास करें तो हमले के द्वारा नहीं बदमाशों ने हरी माधव को घटनास्थल पर ही मौत के घाट उतार दिया , और वहां से भाग खड़े हुए । राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरु कर दी है।
